लखनऊ
गोमती नगर में “बेकर्स ब्राउन” बेकरी का भव्य उद्घाटन

लखनऊ। सामाजिक सरोकार से जुड़े गोंडा नवाबगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने आज गोमती नगर सेक्टर-6 में नव स्थापित “बेकर्स ब्राउन” बेकरी का उद्घाटन किया। बेकरी के स्वामी वसीम अहनाल ने मी रसल कोर्ट स्थित प्रतिष्ठान पर पहुँचने पर नरेंद्र सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र सिंह ने रिबन काटकर बेकरी का उद्घाटन किया और केक काटकर इस नई शुरुआत का जश्न मनाया। उन्होंने बेकरी मालिक को भविष्य में सफलता और उन्नति की शुभकामनाएं दीं। मौके पर स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे और बेकरी के स्वादिष्ट उत्पादों का आनंद लिया।


