उत्तर प्रदेशक्राइम

ग्रेटर नोएडा मर्डर केस: तिगरी में युवक की हत्या के मामले में पाँच आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 3 नवंबर को हुई 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में बिसरख पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तिगरी स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के पास हुई थी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी। शनिवार को पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान लव कुमार के रूप में हुई है। वहीं शिकायत उसके दोस्त गौरव के भाई जसवीर ने दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि घटना के दिन लव कुमार और गौरव अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी दिल्ली के दल्लूपुरा निवासी सचिन गुर्जर और नितीश गुर्जर अपने साथियों के साथ कार से आए और लव कुमार को ज़बरदस्ती उठाकर ले गए। उन्होंने लाठियों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब गौरव ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो सचिन ने उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

घायल लव कुमार को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बिसरख थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 351(2) और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में साक्ष्यों के आधार पर आरोपों को बढ़ाकर बीएनएस की धारा 190 (दंगा) और 105 (गैर इरादतन हत्या) कर दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज बाल्मीकि (खेरली हाफिजपुर), संजय सोलंकी (गौर सिटी-2), नितीश भाटी उर्फ जादू (दल्लूपुरा), अभिषेक भाटी और ऋतिक भाटी (चक्रसेनपुर, दादरी) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इन्हें चार मूर्ति और एटीएस गोलचक्कर के बीच नर्सरी के पास से पकड़ा गया।

मध्य नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या ज़मीन विवाद के चलते हुई। पुलिस ने दो कारें, एक बाइक और पाँच लकड़ी के डंडे बरामद किए हैं। साथ ही, आरोपी पंकज बाल्मीकि के आपराधिक रिकॉर्ड का भी खुलासा हुआ है, जिसके खिलाफ दनकौर और बुलंदशहर में कई हिंसक अपराधों के मामले दर्ज हैं।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूतों की मदद से बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button