कानपुर

हेयर ट्रांसप्लांट बना जानलेवा: इंजीनियर विनीत की सर्जरी के बाद मौत, संक्रमण से फैला खतरा

एक समय केवल फिल्मी सितारे ही हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते थे, लेकिन अब आम लोगों में भी इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है। गंजेपन से परेशान लोग नए बाल पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया गलत तरीके से की जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकती है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में सामने आया है, जहां गोरखपुर निवासी इंजीनियर विनीत दुबे की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, हेयर ट्रांसप्लांट के कुछ ही दिनों बाद विनीत के चेहरे पर सूजन आ गई। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि संक्रमण पूरे शरीर में फैल चुका था। आखिरकार इलाज के दौरान ही विनीत की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में सिर के उस हिस्से से बाल निकाले जाते हैं जहां बाल घने होते हैं, और फिर उन्हें गंजे हिस्से में लगाया जाता है। यह काम काफी संवेदनशील होता है और केवल प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा किया जाना चाहिए। अनट्रेंड लोगों द्वारा की गई सर्जरी गंभीर दुष्परिणाम दे सकती है।

हेयर ट्रांसप्लांट के कुछ आम साइड इफेक्ट्स में स्कैल्प में सूजन, खुजली, पपड़ी बनना, सुन्न होना, संक्रमण और आंखों के आसपास सूजन शामिल हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप कीमोथेरेपी से गुज़रे हैं, सिर पर चोट या ऑपरेशन के निशान हैं, या कोई दवाएं ले रहे हैं, तो हेयर ट्रांसप्लांट से बचना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button