इस्माइल हनिया: हमास के टॉप लीडर जो क़तर में बैठकर चलाते थे ग़ज़ा पट्टी

हमास ने कहा है कि उसके शीर्ष नेता इस्माइल हनिया ईरान की राजधानी तेहरान में मारे गए हैं.
बुधवार को जारी एक बयान में हमास ने कहा कि तेहरान स्थित आवास पर हुए हमले में हनिया और उनके बॉडीगार्ड की हत्या की गई है.
हनिया क़तर में रहते थे और लंबे वक़्त से वो ग़ज़ा नहीं गए थे.
हमास ने बताया कि हनिया ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने तेहरान गए थे. समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ था.
इस हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. इसराइल की तरफ़ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबु मरज़ोक ने हमले को कायराना हरक़त बताते हुए बदला लेने की बात कही है.
एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) का कहना है कि “घटना” का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन “जांच” जारी है.
बीती सात अक्टूबर को इसराइली इलाके़ में हमास के हमले के बाद ही इसराइल ने इस समूह के ख़ात्मे का वादा किया था.
62 साल के इस्माइल हनिया हमास की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक बड़ा चेहरा थे. उनकी हत्या ऐसे वक़्त हुई है जब इसराइल की ओर से ग़ज़ा में हमले जारी हैं.



