सीएम दौरे से पहले कांग्रेस नेता नजरबंद

भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भदोही दौरे से पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। इनमें जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी और पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे प्रमुख हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे मुख्यमंत्री को जनपद की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने प्रशासन की इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि “विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है। मुख्यमंत्री से भदोही की जनता की पीड़ा साझा करनी थी, लेकिन सरकार सच सुनने से डर रही है।” अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में चीनी मिल को दोबारा चालू कराने का वादा किया था, जो अब तक अधूरा है। इसके अलावा दशकों से महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग भी लंबित है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री कई बार जिले का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अब तक स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जब कांग्रेस नेताओं ने जनता की आवाज़ बनकर ज्ञापन सौंपने की कोशिश की, तो उन्हें नजरबंद कर दिया गया।
इस दौरान राजेंद्र दुबे, राजेश दुबे, मुशीर इकबाल समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशासन की कार्रवाई की निंदा की और कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



