
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) से तलाक हो गया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट जारी कर फैन्स के साथ यह खबर शेयर की. बता दें सर्बियाई मॉडल नताशा स्टैनकोविच बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं और यहीं किसी पार्टी में वह हार्दिक से मिलीं और दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. लेकिन 4 साल बाद ही इस खूबसूरत रिश्ते का अंत देखकर फैन्स भी निराश हैं.
इस साल आईपीएल के दौरान से ही दोनों के संबंधों में दरार की खबरें थीं. नताशा आईपीएल के बाद जब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हार्दिक के साथ नहीं दिखीं तो इन अटकलों को और जोर मिलने लगा था कि दोनों में सबकुछ सही नहीं चल रहा है. अब इस ताजा पोस्ट के बाद फैन्स का शक सही साबित हुआ है.
हार्दिक ने अपनी इस ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि दोनों ने आपसी रजामंदी के साथ एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला हम दोनों के लिए सही है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था.
दोनों की यह शादी चार साल तक चली और दोनों का एक बेटा अगस्त्य भी है, जो करीब साढ़े 3 साल का है. हार्दिक ने बताया कि हमारा एक बेटा अगस्त्य भी है, जो अब भी हम दोनों की जिंदगी का केंद्र बिंदु रहेगा. हम दोनों सह-अभिभावक के तौर पर उसकी परवरिश करेंगे और उसे वह सब देंगे, जो कुछ हम उसकी खुशियों के लिए कर सकते हैं.



