हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 : में चुनाव आयोग एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है, जो आने वाले समय में चुनाव प्रक्रिया के लिए एक मिसाल बनेगा। देश में पहली बार, 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इन विशेष मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जाएगी, जिससे उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने में कोई असुविधा न हो।
इस प्रक्रिया के तहत, चुनाव आयोग के अधिकारी तय तारीखों पर इन खास मतदाताओं के घर जाएंगे और गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए मतदान करवाएंगे। गुरुग्राम के अंतर्गत आने वाली बादशाहपुर, पटौदी, गुड़गांव और सोहना विधानसभा क्षेत्रों में यह खास मतदान 27 और 29 सितंबर को किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इस प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
1173 मतदाता करेंगे घर से मतदान
गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के अनुसार, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की विशेष सुविधा दी गई है। इस विशेष प्रक्रिया से गुरुग्राम जिले के 1205 मतदाता लाभान्वित होंगे, जिनमें से 1084 बुजुर्ग और 121 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने इन मतदाताओं की पहचान के बाद स्थानीय बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को उनके घर भेजा था। 2 से 10 सितंबर के बीच बीएलओ ने सभी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क किया और उनमें से 1076 बुजुर्ग व 97 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने के विकल्प पर सहमति जताई। इसके बाद इन मतदाताओं से फार्म 12D भरवाया गया, जो कि घर से वोट करने की अनुमति देता है।
मतदान की होगी वीडियोग्राफी
चुनाव आयोग ने इस खास मतदान प्रक्रिया की पूरी गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 27 और 29 सितंबर को आयोग के अधिकारी और कर्मचारी फार्म 12D जमा कराने वाले मतदाताओं के घर जाकर उनके वोट प्राप्त करेंगे। इस दौरान, सभी उम्मीदवारों को इस विशेष मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी और वे चाहें तो खुद या अपने प्रतिनिधि को इस प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिए भेज सकते हैं।
मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोग ने इसकी वीडियोग्राफी कराने का भी निर्णय लिया है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता न हो। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन मतदाताओं के लिए की गई है जो शारीरिक असमर्थता के कारण मतदान केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं हैं।
गौरतलब है कि गुरुग्राम में मुख्य मतदान 5 अक्टूबर को होना है। इस ऐतिहासिक कदम से यह साबित होता है कि चुनाव आयोग हर नागरिक के मताधिकार का सम्मान करता है और हर संभव प्रयास करता है कि कोई भी व्यक्ति अपने अधिकार से वंचित न रहे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.