
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा क्षेत्र में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे राज्य को हिला दिया। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी जानी-मानी मॉडल शीतल का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। उसका शव गांव खांडा के पास रिलायंस नहर में मिला, जिसकी पहचान हाथ और छाती पर बने टैटू के ज़रिए की गई।
शीतल, पानीपत के सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रहती थी। हाल ही में वह एक शूटिंग के सिलसिले में बाहर गई थी। शूटिंग से लौटते समय वह अचानक लापता हो गई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। लेकिन रविवार देर रात सोनीपत पुलिस को एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। शव की पहचान शीतल के रूप में हुई।

मामले की गंभीरता इस बात से और बढ़ गई जब यह पता चला कि हत्या से कुछ देर पहले शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल किया था। कॉल के दौरान उसने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंच गया है और उससे मारपीट कर रहा है। वीडियो कॉल में शीतल ने गले पर चोट लगने की बात भी कही थी। इसके कुछ देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और फिर कभी संपर्क नहीं हुआ।
सोनीपत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि शीतल की गला रेतकर हत्या की गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस बॉयफ्रेंड समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या हो सकती है, जिसमें नजदीकी लोगों की भूमिका संदिग्ध है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।



