- आजमगढ़ साइबर पुलिस ने शातिर ठग पंकज यादव को चित्रकूट से किया गिरफ्तार
आजमगढ़। जनपद की साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खुद को सूचना आयोग और राजभवन सचिवालय का अधिकारी बताकर ग्राम प्रधानों से लाखों की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त पंकज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पंकज यादव बाराबंकी जिले के असन्द्रा थाना क्षेत्र के नाथूपुर सूरजपुर 35, रामसनेही घाट का निवासी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी 13 जुलाई को साइबर थाना आजमगढ़ द्वारा चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन और ₹3200 नकद बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में पंकज यादव ने बताया कि वह एनआईसी की वेबसाइट से प्रधानों और पूर्व प्रधानों की जानकारी निकालता था। इसके बाद खुद को आईएएस अधिकारी “हर्षवर्धन सिंह राठौर” बताकर फोन करता और भ्रष्टाचार की शिकायत की फर्जी जांच का डर दिखाकर रकम वसूलता था।
साल 2024 में उसने आजमगढ़ के गोछा गांव के प्रधानपति मोहम्मद आरिफ से ₹8,26,995 की ठगी की थी। आरोपी राज्यभर के कई जिलों में इसी तरह की ठगी कर चुका है। पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसने अपने मारे जाने की झूठी खबर भी फैला दी थी और फर्जी मौत की तस्वीरें तक भेजीं। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और सटीक लोकेशन ट्रैकिंग से उसे गिरफ्तार किया।
