“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के क्रम में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) गुडंबा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ |
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के केंद्र में महिला है | परिवार में पुरुष पैसा तो कमाता है लेकिन बाकी सारी जिम्मेदारियां महिला के हाथ में होती हैं | इसके लिए जरूरी है कि महिला स्वस्थ रहे | यदि महिला स्वस्थ है तो वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएगी | बच्चों का स्वास्थ्य काफी हद तक महिला पर निर्भर करता है | यह अभियान पोषण माह के साथ मनाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य, विभाग के साथ बाल विकास पुष्टाहार(आईसीडीएस) व अन्य विभाग भी प्रतिभाग कर रहे हैं |
शिविर में कुल 239 की ओपीडी हुई | जिसमें गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण तथा नवजात शिशुओं का टीकाकरण हुआ | इसके साथ ही टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग एवं दवा वितरण किया गया | 30 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों की गैर संचारी रोगों (एनसीडी) जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज की जांचें हुयीं | नाक कान गला नेत्र रोग एवं चर्म रोग के विशेषज्ञों द्वारा जांचें और दवा वितरित की गयी । स्वास्थ्य शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया | इसके साथ ही 20 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आईडी बनाई गयी |
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीजेपी के अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता व सीएचसी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे |
