जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ । इसी क्रम में
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.बी.सिंह ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी.सिंह के साथ पीएचसी खरगापुर और उजरियावां पीएचसी का भ्रमण किया । इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एच.सिद्दीकी ने रहीम नगर तथा खुर्रमनगर पीएचसी, डॉ.गोपीलाल ने पारा और बुद्धेश्वर पीएचसी, डॉ.बी.एन.यादव ने जानकीपुरम पीएचसी व डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जुगौली तथा पटेल नगर पीएचसी का भ्रमण किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से सभी पीएचसी पर रविवार को आरोग्य मेला आयोजित किया जाता है । इन मेले को आयोजित करने के पीछे सरकार की मंशा है कि लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक यह सुविधाएं पहुंचें । इन मेलों में प्रसवपूर्व जांचों सहित प्रसवकालीन सेवाएं, सम्पूर्ण टीकाकरण किया जाता है ।

इसके साथ ही बच्चों की स्वास्थ्य जांचें की जाती हैं व दवाओं तथा संदर्भन की सेवाएं सुनिश्चित की जाती हैं । पांच साल के बच्चों में कुपोषण मुख्य समस्या है । इसी क्रम में बच्चों में कुपोषण की पहचान कर आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित किया जाता है । परिवार नियोजन संबंधी काउंसलिंग व सेवाएं भी मेले के माध्यम से लोगों को दी जाती हैं ।
इसके अलावा टीबी, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन की सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं । इन मेलों में आईसीडीएस की भी सहभागिता होती है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 4906 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें 1972 पुरुष, 2188 महिलायें और 746 बच्चे शामिल हैं ।





