उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय
UP: बदायूं में जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले की सुनवाई टली

बदायूं में जामा मस्जिद और नीलकंठ महादेव मंदिर के विवाद में सुनवाई मंगलवार को नहीं हो सकी। जिले के एक अधिवक्ता के निधन के कारण न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर तक के लिए टल गई।
क्या है मामला?
यह विवाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक मुकेश पटेल द्वारा 2022 में दायर किए गए वाद पर आधारित है। मुकेश पटेल ने दावा किया था कि नीलकंठ महादेव मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद बनाई गई थी। इस मामले की सुनवाई पहले से ही शुरू हो चुकी थी और 30 नवंबर से इंतजामिया कमेटी की ओर से बहस की प्रक्रिया शुरू की गई थी।



