शाहजहांपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने ही चार बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। गुरुवार सुबह इस दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतकों में 13, 9 और 7 साल की तीन बेटियां और 5 साल का बेटा शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े, जिससे इलाके में भारी भीड़ लग गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शुरुआती जांच में इस जघन्य अपराध की वजह मानसिक तनाव सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी राजीव कठेरिया (36) ने धारदार हथियार से अपने चारों बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है। राजीव अपनी पत्नी कांति देवी और बच्चों स्मृति (13), कीर्ति (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5) के साथ रहता था। बुधवार को राजीव की पत्नी कांति देवी अपने मायके चली गई थी। गुरुवार सुबह राजीव के पिता पृथ्वीराज ने पोते को चाय के लिए बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने अंदर झांका तो खून से सनी चारपाई और बच्चों के शव देखकर उनकी चीख निकल गई। राजीव के पिता ने बताया कि एक साल पहले हुए सड़क हादसे के बाद से वह मानसिक रूप से अस्थिर था। अक्सर अजीब हरकतें करता था और बिना कारण झगड़ने लगता था। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया इसे मानसिक अस्थिरता का कारण माना जा रहा है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





