हापुड़ में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने गुस्से में मासूम की ली जान

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक मां ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे की जान ले ली। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में हुई, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला मजीदपुरा निवासी वसीम की शादी पांच वर्ष पूर्व बिहार की रहने वाली शबाना से हुई थी। शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य रहा और शादी के बाद दंपति के दो बेटे हुए। वसीम का आरोप है कि उसकी पत्नी शबाना घर में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद करती थी। सोमवार को भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके दौरान गुस्से में आकर शबाना ने डेढ़ साल के बेटे अहद को गोद में उठाया और दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया।
बच्चे के गिरते ही चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। जब लोगों ने बच्चे को उठाया, तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही वसीम ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि घटना के समय अहद अपने बड़े भाई के साथ छत पर खेल रहा था। हालांकि, पुलिस के अनुसार महिला ने बाद में बच्चे को अस्पताल भी ले जाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


