[the_ad id="4133"]
Home » अंतरराष्ट्रीय » तेज बारिश से पाकिस्तान में भारी जनहानि

तेज बारिश से पाकिस्तान में भारी जनहानि

पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश से अब तक 38 लोगों की मौत, 63 घायल

एनडीएमए ने जारी की बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी, सबसे अधिक प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा

निश्चय टाइम्स, डेस्क। पाकिस्तान में 26 जून से शुरू हुए मानसून के चलते विभिन्न हिस्सों में वर्षा जनित हादसों में अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63 अन्य घायल हुए हैं। शनिवार रात को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा जारी बयान के अनुसार, 78 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 30 मवेशियों की मौत भी हुई है। सबसे अधिक प्रभाव उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में देखने को मिला, जहां 19 लोगों की मौत और 41 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद पंजाब प्रांत में 12 मौतें और 6 घायल होने की पुष्टि हुई है। अधिकांश मौतें छत गिरने और अचानक आई बाढ़ के कारण हुई हैं, जिसमें मकान, लोग और बुनियादी ढांचा बह गया।

NDMA ने रविवार और सोमवार को संभावित भारी वर्षा, तेज हवाओं, ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (GLOF), शहरी बाढ़, और अचानक बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है। गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे उत्तर के पर्वतीय इलाकों में ग्लेशियर और बर्फ के तेजी से पिघलने से खतरा और बढ़ गया है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ बिजली और परिवहन ढांचे को नुकसान की आशंका जताई गई है। कश्मीर, पंजाब और अन्य क्षेत्रों में निचले इलाकों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए NDMA ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com