भारी बारिश से लखनऊ में जनजीवन प्रभावित

आठवीं तक के स्कूल बंद, 39 जिलों में अलर्ट जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार सुबह तक बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने लखनऊ जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को शुक्रवार के लिए बंद करने का आदेश दिया है। यह निर्णय विद्यार्थियों को बारिश और जलभराव से होने वाली किसी भी असुविधा या दुर्घटना से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।
फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को अभी राहत की उम्मीद न करने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार बांग्लादेश और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दोहरे मौसमी तंत्र के कारण आगामी दिनों में भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तराई से लेकर बुंदेलखंड और पूर्वांचल तक के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
39 जिलों में येलो अलर्ट, नदियों के जलस्तर में वृद्धि
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के 39 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, मथुरा, रामपुर, आगरा समेत कई क्षेत्र शामिल हैं। गुरुवार को बहराइच में सर्वाधिक 71 मिमी और लखनऊ में 59 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लगातार हो रही वर्षा से नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।


