निश्चय टाइम्स, लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज़ और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 33 वर्षीय क्लासेन ने इससे पहले 2024 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब उन्होंने वनडे व टी20 जैसे सफेद गेंद प्रारूपों से भी दूरी बना ली है। क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने कुल मिलाकर 2764 रन बनाए। खास बात यह है कि वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और तेज़ स्ट्राइक रेट के लिए दुनिया भर में मशहूर थे।
क्लासेन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मेरे लिए यह एक भावुक दिन है। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का कठिन लेकिन संतुलित निर्णय लिया है। यह फैसला करने में समय लगा, लेकिन मैं इससे संतुष्ट हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका फोकस निजी जीवन और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट पर रहेगा। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शानदार शतक भी जड़ा था। अब वह जून महीने के अंत में अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में सीएटल ओर्कास की ओर से खेलते नजर आएंगे। क्लासेन ने अपने संदेश में कहा, “पहले दिन से ही देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। मैं सभी प्रशंसकों, टीममेट्स और क्रिकेट साउथ अफ्रीका को धन्यवाद देता हूं।” उनके संन्यास की खबर से फैंस और क्रिकेट जगत में भावुकता का माहौल है। उन्हें एक शानदार फिनिशर और भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में याद किया जाएगा।
