🇮🇳 भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2025 – रोमांच, संघर्ष और ऐतिहासिक जीत
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 6 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ये मुकाबला न केवल स्कोर के लिहाज़ से, बल्कि जज़्बे, रणनीति और संयम का भी बेहतरीन उदाहरण था। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। मैच की शुरुआत में भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इंग्लैंड ने जवाब में 247 रन बनाए और 23 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत की दूसरी पारी बेहद निर्णायक रही, जिसमें टीम ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने संघर्ष करते हुए 367 रन बनाए लेकिन आखिरी में सिर्फ 6 रन से हार गया।
पांचवें दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उसके पास 4 विकेट बाकी थे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए। आखिरी विकेट सिराज ने यॉर्कर के जरिए लेकर भारत को जीत दिलाई। इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी की भी खूब सराहना हो रही है। युवा टीम के साथ गिल ने जिस तरह मुकाबले में वापसी कराई, वो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। जो रूट (105) और हैरी ब्रुक (111) की शतक इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
ब्रुक को आकाशदीप ने आउट किया, वहीं सिराज ने निर्णायक समय पर ओवरटन, स्मिथ और एटकिंसन जैसे अहम विकेट चटकाए। वोक्स चोटिल हाथ से बल्लेबाजी करने आए, लेकिन भारत के जोश के आगे टिक नहीं पाए। यह टेस्ट केवल स्कोर का नहीं, आत्मबल, रणनीति और युवा प्रतिभा का भी प्रतीक बन गया है। भारत की यह जीत आने वाले समय के लिए एक संदेश है – ये युवा टीम किसी भी परिस्थिति में लड़ सकती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.