बालों को सिल्की और स्मूद बनाने के लिए लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इनमें केमिकल अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं, जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आज आपको कुछ असरदार घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे, जिससे आपके बाल शाइनी और सिल्की हो सकते हैं।
शहद और केला
केला सेहत और स्किन के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को सिल्की रखने मे मदद करते हैं। इसके लिए एक बाउल में पके केले को मैश करें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं, करीब 30 मिनट बाद पानी से धो लें।
ऑलिव ऑयल और शहद
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। यह आपके बालों को चमकदार बनाने में मददगार है। इसके लिए एक बाउल में ऑलिव ऑयल और शहद मिलाएं। इन सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे बालों पर लगाएं, लगभग आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह धो लें।
मुल्तानी मिट्टी का पैक
मानसून में मुल्तानी मिट्टी सबसे लाभकारी मानी जाती है. सबसे पहले अपने बालों को पानी से भिगो लें. मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं. पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाएं. आधे घंटे बाद साफ पानी से धोकर तौलिए से पोछें.
नारियल का हेयर पैक
एक कप नारियल के दूध में कढ़ी पत्ता पावडर और 2 चम्मच संतरे का जूस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. कढ़ी पत्ता बीटा कैरोटीन और प्रोटीन के स्रोत माना जाता है जो बालों की ग्रोथ में काफी कारगर है. इस पेस्ट को बालों में लगाएं और एक घंटे बाद धो लें
पपीते का हेयर पैक
तेलीय और रूसी से भरी जड़ों पर छिला पपीता, 3 चम्मच बेसन, अंडे का सफेद भाग और चार चम्मच सेब का सिरका मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. अब इसे बालों की जड़ों में लगाकर आधे घंटे बाद धो लें

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.