वृद्ध की बसूले से काटकर हत्या, पुलिस को दी थी गवाही

झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र के सेना गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग की रात में सोते समय बसूले से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि बुजुर्ग ने एक झगड़े के दौरान पुलिस के सामने सच बोल दिया था। आरोपी ने इसी बात की रंजिश में आधी रात को बाउंड्री फांदकर घर में घुसकर हत्या को अंजाम दिया।
मृतक की पहचान परमलाल अहिरवार (75 वर्ष) पुत्र कामता प्रसाद के रूप में हुई है, जो गांव के बाहर बने मकान में पत्नी के साथ रहते थे और छोटी दुकान चलाते थे। बेटे जुझार सिंह के अनुसार, बुधवार शाम गांव का हरिसिंह अहिरवार शराब के नशे में पड़ोसी छिन्गे को गालियां दे रहा था। विवाद बढ़ने पर छिन्गे ने डायल 112 पर पुलिस को बुलाया। पुलिस पहुंची तो परमलाल ने गवाही दी कि हरिसिंह शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था।
पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और चली गई, लेकिन यह बात हरिसिंह को इतनी नागवार गुज़री कि उसने रात में घर में घुसकर परमलाल पर ताबड़तोड़ बसूले से वार कर दिया। सिर, आंख और नाक पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पास में सो रही पत्नी लाड़ कुंवर ने चीख-पुकार मचाई तो ग्रामीण जुट गए।
परिजन तुरंत परमलाल को मोंठ सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपी हरिसिंह को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मोंठ सीओ अजय श्रोत्रीय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है।



