इटावा, उत्तर प्रदेश – लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब लखनऊ से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जा घुसी। मृतकों में दो विदेशी युवतियां शामिल हैं, जबकि घायल हुए दो अन्य विदेशी नागरिकों का इलाज जारी है।
घटना इटावा जिले के ताखा कस्बे के पास, एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 125 पर शनिवार रात करीब सवा 10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और सीधे ट्रक में जाकर टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और यूपीडा के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतकों की पहचान और घायल इस हादसे में चालक संजीव कुमार (40) निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन, दिल्ली, नाज (30) निवासी जंगपुरा लाजपत नगर, दिल्ली और अफगान मूल की कैटरीना (22) निवासी रूस, हाल पता दिल्ली, की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, नाज की बहन क्रिशटीन (20) और आतिफा (27), दोनों अफगान मूल की निवासी जंगपुरा लाजपत नगर, गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों का इटावा के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में इलाज चल रहा है।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर विक्रम राघव, एसडीएम ताखा श्वेता मिश्रा, एसओ ऊसराहार मंसूर अहमद और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मौके पर पहुंच गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटाया गया और चौकी कुदरैल भेज दिया गया है।
इस हादसे ने एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले जानलेवा दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.