उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि अर्टिगा सवार लोग कानपुर से गोंडा की ओर जा रहे थे, तभी रामनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई।
घायलों में 10 वर्षीय और 9 वर्षीय दो बच्चे शामिल हैं, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक अन्य पुरुष यात्री की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी बयान में कहा गया,
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।”

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.