मीरजापुर: चुनार कोतवाली अंतर्गत सीखड़ क्षेत्र के कठेरवा मोड़ के पास रविवार शाम करीब सात बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में मालवाहक वाहन और सवारी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारी ऑटो पलट गई और उसमें बैठे यात्रियों में से तीन लोग, जिनमें एक किशोर भी शामिल है, गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालवाहक वाहन तेज रफ्तार से आ रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर सवारी ऑटो में जा भिड़ा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल किशोर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घायल यात्रियों में वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार देईपुर निवासी ओम प्रकाश (55), उनकी पत्नी प्रियंका (50), ममता (35), निक्की (12) और दो अन्य महिलाएं शामिल हैं। सभी रिश्तेदारी में मवैया गांव के सुनील कुमार के घर आए थे और देर शाम लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
दुर्घटना के बाद मालवाहक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों को पहले निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद सभी को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
कोतवाल चुनार विजय शंकर सिंह ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मामले में मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
