[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा

पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 6 की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास मंगलवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और यात्रियों में भय और दहशत फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 6 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई यात्रियों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल भी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं जो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों पर चढ़ गया। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार और मदद की गुहार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद करने लगे।

हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घटना की जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि सिग्नल फेल्योर या मानवीय त्रुटि इसकी संभावित वजह हो सकती है। हादसा बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर हुआ है, जो कि देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है। घटना के बाद पूरे रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा व्यवस्था को सामान्य करने के लिए रेलवे की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। रेलवे मंत्रालय ने हादसे पर गंभीर चिंता जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com