[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » उद्यान मंत्री ने संरक्षित खेती कार्यक्रम के लाभार्थियों को सौंपे 96 लाख रुपये से अधिक के चेक

उद्यान मंत्री ने संरक्षित खेती कार्यक्रम के लाभार्थियों को सौंपे 96 लाख रुपये से अधिक के चेक

 

मण्डी परिसर में पौधरोपण कर लोगों को फलदार पौधों का किया निःशुल्क वितरण

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरणीय कारकों में हो रहे बदलाव के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम नवीन गल्लामंडी सीतापुर रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उद्यान मंत्री ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती कार्यक्रम वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों को 96 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के चेक देकर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश में औद्यानिकी को निरंतर प्रोत्साहित करने वाले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के सुअवसर पर हम संरक्षित खेती करने वाले किसानों को सम्मानित कर रहे हैं। सम्मानित होने वाले किसान उदय प्रताप सिंह, श्री दविंदर सिंह, सुश्री खुशी सिंह राहुल द्विवेदी, सुखवंत कौर द्वारा 1600 वर्गमी0 क्षेत्रफल में मुख्यतः जरवेरा, गुलाब की संरक्षित खेती की गयी। इसके उपरांत उद्यान मंत्री ने आम उत्पादक कृषकों श्री उपेन्द्र सिंह, श्री अजय श्रीवास्तव, आर0एन0 सिंह, श्री अशोक कुमार तंवर को फ्रूट फ्लाई टै्रप का निशुल्क वितरण कर योजना का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने मण्डी परिसर में पौधरोपण कर उपस्थित जनमानस में फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया।

उद्यान मंत्री ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प को मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत साकार किया जा रहा है। पर्यावरण में आ रहे बदलाव का समाधान हम सबकी जिम्मेदारी भी है, जिसको हम सबको मिलकर विशेष अवसरों पर एक पेड़ भेंटकर तथा पौध रोपण कर निभानी होगी। इस अवसर पर लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा0 नीरज बोरा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देने के लिए अधिक से अधिक जोड़ा जाए। इस अवसर पर निदेशक उद्यान बी0पी0 राम, संयुक्त निदेशक राजीव वर्मा, उपनिदेशक आलू के0के0 नीरज, उपनिदेशक लखनऊ डी0के0 वर्मा, उपनिदेशक मण्डी लखनऊ रेनू वर्मा सहित कार्मिक एवं किसान उपस्थित रहे।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com