[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » लखनऊ में होटल कर्मी की गोली माकर हत्या

लखनऊ में होटल कर्मी की गोली माकर हत्या

निश्चय टाइम्स, लखनऊ।  राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में कार्यरत 20 वर्षीय दिवाकर यादव की सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई।वारदात एक युवक ने अपनी महिला मित्र की मौजूदगी में की। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना को अंजाम देकर भाग रहे कातिल को धरदबोचा। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रही है।
बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा का चिनहट क्षेत्र के विकल्प खंड में ईशान इन नाम से होटल है। बताया जा रहा है कि सोमवार को इस होटल में गोरखपुर निवासी एक ठहरी हुई थी, जिसे लेने देर रात बाइक सवार एक युवक आया और लड़की को होटल से ले जाने लगा। यह माजरा देख होटल में काम कर रहा सुल्तानपुर जिले के जयसिंह पुर थाना क्षेत्र स्थित बिलारी निवासी 20 वर्षीय दिवाकर यादव ने विरोध किया तो बेखौफ लड़के का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह दिवाकर को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से लड़की को साथ लेकर चला गया।
पुलिस ने बताया छानबीन में पता चला कि कुछ देर बाद युवक-युवती फिर होटल में दाखिल हुए और रिसेप्शन पर मौजूद होटल कर्मी दिवाकर यादव के सीने में गोलियों की बौछार कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर होटल में रूके अन्य लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ होटल मालिक देवेन्द्र मिश्रा को दी। पुलिस ने आनन-फानन में घायल दिवाकर को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि होटल मालिक देवेन्द्र मिश्रा की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित अमसिन व हाल पता कंचनपुर मटियारी स्थित कांतिपुरम कालोनी निवासी आकाश तिवारी पुत्र विनोद कुमार तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। होटल कर्मी दिवाकर यादव और उसकी हत्या के आरोपी आकाश तिवारी के बीच कितनी बड़ी नोंक-झोंक हुई कि अपनी महिला मित्र की मौजूदगी में आकाश ने दिवाकर यादव के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस इस अहम सवाल का जवाब तलाश रही है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com