अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ने सूर्यवंशी को पछाड़ा
आलोचनाओं के बावजूद जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला
निश्चय टाइम्स, डेस्क। अक्षय कुमार स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल 5 ने अपने शुरुआती वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 87 करोड़ रुपए से अधिक की शानदार कमाई की है। यह फिल्म सुपरहिट हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं कड़ी है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने शुक्रवार, 6 जून को रिलीज़ के दिन 24 करोड़ की ओपनिंग ली। शनिवार को बकरीद की छुट्टी के चलते कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 31 करोड़ बटोर लिए। रविवार को भी बढ़त जारी रही और हाउसफुल 5 ने 32 करोड़ रुपए कमाकर तीन दिनों में कुल 87 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।
हाउसफुल 5 ने अक्षय कुमार की ही फिल्म सूर्यवंशी के पहले वीकेंड कलेक्शन (77 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है और कोविड-19 महामारी के बाद उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। फिल्म में अक्षय के साथ सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त जैसे सितारे भी हैं। यह फिल्म यह साबित करती है कि हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी आज भी ट्रोलिंग और आलोचनाओं से अप्रभावित रहकर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखती है।
