दर्शन नगर कुढ़ा केशवपुर में कांवरियों के लिए विशाल भंडारा सम्पन्न

अयोध्या। दर्शन नगर क्षेत्र के कुढ़ा केशवपुर परिक्रमा चौराहा के पास दिनांक 27 जुलाई 2025 को एक भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जो विशेष रूप से श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा हेतु आयोजित किया गया था। यह आयोजन ए.पी. सिंह के निवास के सामने संपन्न हुआ और सायं 4:00 बजे से रात्रि तक चला।
भंडारे का शुभारंभ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपने कर-कमलों से किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर आयोजन की सराहना की और कहा कि सावन के पवित्र अवसर पर कांवरियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा और समर्पण की भावना को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता, डॉ. ए.पी. सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, समाजसेवी राजू सिंह, अरुण कुमार मौर्य, यतीन्द्र सिंह, सूर्य मंदिर के पुजारी सीताराम महाराज, लक्ष्मीकांत तिवारी, अनिल सिंह, राजू शिल्पकार, सुनील तिवारी, बालकृष्ण वैश्य (मंडल अध्यक्ष), लक्ष्मण वर्मा (महामंत्री), कैलाश चौधरी (अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष), संजय गुप्ता (मंडल उपाध्यक्ष), शुभम साहू, अभिषेक राज, कृष्ण कुमार शर्मा (राजू), भृगुनाथ सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए।


