जालौन, उत्तर प्रदेश – जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अपनी पत्नी की बार-बार धमकियों से परेशान एक पति ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी बार-बार कहती थी कि वह किसी और के साथ भागकर शादी कर लेगी। इसी बात से परेशान होकर पति ने उसे कुल्हाड़ी से काट डाला।
हत्या का मामला
मानपुर निवासी 33 वर्षीय अमर सिंह यादव ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी कुशमा देवी की हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। अमर सिंह ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था और वह बार-बार घर छोड़ने की धमकी देती थी।
मां ने बताया घटनास्थल का हाल
मृतका कुशमा की मां ने बताया कि कुशमा उनकी छह बेटियों में से एक थी और मानपुर में ही उनके साथ रहती थी। कुशमा के दो छोटे बच्चे हैं, सात साल का बेटा और तीन साल की बेटी।
पुलिस जांच जारी
घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ जालौन, और थानाध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह ने पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।