क्राइम

पत्नी की संदिग्ध संबंधों को लेकर पति ने की चाकू से हत्या

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। 33 वर्षीय महिला की हत्या के बाद आरोपी 35 वर्षीय पति खुद हत्या के हथियार के साथ टीला मोड़ थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को संदेह था कि उसकी पत्नी का मेरठ में किसी अन्य पुरुष से संबंध है। इसी शक को लेकर दोनों के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था। आरोपी और मृतका दोनों मेरठ के रहने वाले थे, लेकिन हाल ही में गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में रहने लगे थे। आरोपी गरिमा गार्डन में रह रहा था, जबकि पत्नी शमशाद कॉलोनी में बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी।

बुधवार शाम लगभग 6 बजे आरोपी चाकू लेकर पत्नी के घर पहुंचा और बहस के बाद उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला की मौके पर ही अत्यधिक रक्तस्राव से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शालीमार गार्डन के एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हत्या के हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि मृतका के 5 बच्चे थे, जिनमें से कुछ मेरठ में, एक आरोपी के साथ और दो उसके साथ गाजियाबाद में रह रहे थे।

आरोपी का दावा है कि मृतका बीते दो वर्षों से मेरठ में एक व्यक्ति से संबंध रखती थी, जिससे मिलने वह अक्सर जाती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा, और आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

Related Articles

Back to top button