उत्तर प्रदेश के कानपुर में महापौर और विधायक के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर विवादित स्थिति उत्पन्न हो गई। सपा विधायक नसीम सोलंकी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने की मांग की, लेकिन महापौर प्रमिला पांडे ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया।
विधायक की गुहार के बावजूद नहीं रुका बुलडोजर
कानपुर के सीसामाऊ नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। नगर निगम की टीम के साथ स्वयं महापौर प्रमिला पांडे भी मौजूद रहीं। इस दौरान विधायक नसीम सोलंकी ने महापौर से कार्रवाई रोकने की गुजारिश की, लेकिन महापौर ने उनकी एक भी बात नहीं मानी और कार्रवाई जारी रखी।
विधायक नसीम सोलंकी बार-बार महापौर से हाथ जोड़कर मोहलत देने की मांग करती रहीं, लेकिन महापौर ने कहा, “मैं आपको एक सेकंड भी समय नहीं दूंगी।”
बच्ची की मौत ने दी गति
सीसामाऊ नाले में दो दिन पहले हुई बच्ची की मौत के बाद नगर निगम की नींद खुली और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की गई। महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया और नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाया जाने लगा।
इस बीच जब विधायक नसीम सोलंकी मौके पर पहुंचीं, तो महापौर ने उन्हें तिरस्कार भरे लहजे में कहा, “बेटा आप जाओ, आपके यहां रहने से लोग दबाव बनाएंगे। इस कार्रवाई को रोका नहीं जाएगा।”
महापौर और विधायक के बीच इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक बार-बार हाथ जोड़कर समझाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन महापौर ने सख्ती से कार्रवाई जारी रखने की बात कही।
यह पूरे मामले ने कानपुर में राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष का प्रतीक बन गया है, जहां नागरिकों के मुद्दों को लेकर तीखी बहस देखी जा रही है।