कालाहांडी के उप कलेक्टर ने व्यवसायी से मांगी थी 20 लाख की रिश्वत
विजिलेंस टीम ने सरकारी आवास पर रंगे हाथों पकड़ा
निश्चय टाइम्स, डेस्क। ओडिशा में 2021 बैच के IAS अधिकारी धीमन चकमा को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने एक स्थानीय व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 10 लाख रुपये लेते हुए वह धरमगढ़ में अपने सरकारी निवास पर पकड़े गए। वर्तमान में धीमन चकमा कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में उप-कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि अधिकारी ने व्यवसायी को धमकी दी थी कि यदि रकम नहीं दी गई, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता के अनुसार, अधिकारी ने उसे अपने सरकारी आवास पर बुलाया और वहां रिश्वत के 26 बंडल – 100 व 500 रुपये के नोट – खुद गिनकर ड्रॉअर में रखे।
छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम ने मौके पर ही केमिकल टेस्ट किया, जिसमें धीमन चकमा के हाथ और ड्रॉअर से रिश्वत की पुष्टि हुई। बाद में उनके आवास की तलाशी के दौरान 47 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए। विजिलेंस सेल थाने में इस मामले में केस नंबर 6/2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है और अधिकारियों को जल्द ही और खुलासों की उम्मीद है।
