बिहार

Bihar Election LIVE: दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान आज जारी है। राज्यभर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और कई जिलों में भीड़ बढ़ती जा रही है।

बिहार के विभिन्न जिलों में अब तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार है —
पश्चिम चंपारण 32.39%, पूर्णिया 32.94%, पूर्वी चंपारण 31.16%, रोहतास 29.80%, शिवहर 31.58%, सीतामढ़ी 29.81%, सुपौल 31.69%, जमुई 33.69%, कैमूर 31.98%, कटिहार 30.83%, किशनगंज 34.74%, मधुबनी 28.66%, नवादा 29.02%, अररिया 31.88%, अरवल 31.07%, औरंगाबाद 32.91%, बांका 32.88%, भागलपुर 29.08%, गया 34.07% और जहानाबाद में 30.36% मतदान दर्ज किया गया है।

राज्य में कुल दो चरणों में मतदान होना है — पहला चरण संपन्न हो चुका है, जबकि दूसरा चरण आज चल रहा है। इस चरण में 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। राजधानी पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया और सीतामढ़ी जैसे जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

राजनीतिक दलों के लिए यह चरण बेहद अहम माना जा रहा है। एनडीए (भाजपा-जदयू) और महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-वाम दल) दोनों ही गठबंधन इस दौर में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं, चिराग पासवान की लोजपा, ओवैसी की एआईएमआईएम और कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी मुकाबले को दिलचस्प बना रही हैं।

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच के बाद मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।

महिलाओं और युवा मतदाताओं में इस बार मतदान को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं ने “वोट मेरा अधिकार है, मेरा भविष्य है” जैसे नारे लगाए।

दोपहर तक मतदान प्रतिशत में और इज़ाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
शाम तक मतदान पूरा होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button