IIBF ने लखनऊ में प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया, बैंकिंग क्षेत्र को मिलेगी नई मजबूती
प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर

निश्चय टाइम्स डेस्क | भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान (IIBF) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने नए प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन कर बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में कौशल विकास को नई दिशा दी है। यह पहल IIBF की राष्ट्रीय उपस्थिति के विस्तार के साथ-साथ विशेष रूप से उत्तरी भारत में पेशेवर उत्कृष्टता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
विभूति खंड, गोमती नगर स्थित इस अत्याधुनिक केंद्र का उद्घाटन डॉ. देबदत्त चंद, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बिस्वा केतन दास, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, IIBF की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), नाबार्ड, विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा जगत एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर बैंकिंग, वित्त एवं संबद्ध क्षेत्रों में कार्यकारी विकास कार्यक्रमों, प्रमाणन पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से क्षमता निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आधुनिक बुनियादी ढांचे, डिजिटल लर्निंग टूल्स और अनुभवी संकाय से सुसज्जित यह केंद्र भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करेगा।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. देबदत्त चंद ने कहा कि IIBF ने संरचित प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से कुशल एवं पेशेवर बैंकरों के निर्माण में अहम योगदान दिया है। उन्होंने बैंकिंग के भविष्य में एआई, मशीन लर्निंग, फिनटेक, बेहतर ग्राहक अनुभव और प्रौद्योगिकी-आधारित नवाचारों की भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने पारंपरिक बैंकिंग सिद्धांतों, बैंकिंग कानून एवं व्यवहार की मजबूत समझ तथा ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक एवं शासन) और सतत वित्त के महत्व पर विशेष बल दिया।
IIBF के सीईओ बिस्वा केतन दास ने कहा कि लखनऊ केंद्र निरंतर पेशेवर विकास को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की पहुँच को व्यापक बनाने की IIBF की परिकल्पना के अनुरूप है। उन्होंने जानकारी दी कि यह IIBF का छठा प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर है, जबकि आने वाले समय में बेंगलुरु और आईएफएससी गिफ्ट सिटी में नए केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे संस्थान की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूती मिलेगी।
IIBF का यह नया केंद्र उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत बैंकिंग एवं वित्त पेशेवरों के कौशल उन्नयन में महत्वपूर्ण योगदान देगा और समावेशी विकास के साथ क्षेत्रीय आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करेगा।
इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार सिंह (महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ), पंकज कुमार (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड), डॉ. निरुपम मेहरोत्रा (निदेशक, बर्ड), यादव एस ठाकुर (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक), सु फाली अग्रवाल (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड स्टाफ कॉलेज) और जय कुमार गुप्ता (महाप्रबंधक, सिडबी) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।



