उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

लखनऊ में ट्रक से अवैध विदेशी शराब बरामद

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर गांव, सुल्तानपुर रोड के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि उक्त शराब को बिहार में होने वाले चुनाव से पहले खपाने के लिए ले जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने ट्रक को रोका, जिसमें 527 पेटी यानी करीब 4691 लीटर गैर-प्रांतीय विदेशी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू, मैकडॉवेल और वुड्समैन जैसे ब्रांड शामिल हैं। शराब को ट्रक के मध्य हिस्से में रखकर ऊपर और पीछे लोहे की पाइपों से ढक दिया गया था ताकि जांच में पकड़ में न आ सके।पूछताछ में सामने आया कि यह ट्रक चंडीगढ़ से लखनऊ होते हुए बिहार जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिनेश कुमार परमार और जगदीश हैं, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले हैं।
आरोपियों के खिलाफ थाना गोसाईगंज में भारतीय दंड संहिता और आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह, गोसाईगंज के उपनिरीक्षक और उनकी टीम मौजूद रही।अधिकारियों का कहना है कि आगामी बिहार चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रदेशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है और इस तरह की प्रवर्तन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button