आगामी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले सात मार्गों एवं उन मार्गों पर पड़ने वाले जनपदों की सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के तहत प्रयागराज के चारों ओर अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह का निर्माण किया जा रहा है, जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, 07 प्रमुख सड़कों और उन पर पड़ने वाले 08 जनपदों में आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग एवं फ्रिस्किंग के लिए 102 मोर्चे बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए कुल 1026 पुलिसकर्मी, जिसमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी, 76 महिला आरक्षी शामिल हैं, तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 113 होमगार्ड और पीआरडी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय रूप से शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, 11 कंपनियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CAPF) और 15 कंपनियां पीएसी भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात की जाएंगी।
जल मार्ग की निगरानी के लिए 01 कंपनी और 02 प्लाटून पीएसी को लगाया गया है। सुरक्षा के लिए 10 वज्र वाहन, 15 ड्रोन, 20 एंटी सबोटाज टीम (AS Check Team) एवं 05 बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) को 24 घंटे निगरानी के लिए तैनात किया गया है। इन सभी उपायों के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.