बिहार

Bihar Election 2025: आज RJD–Congress की अहम बैठक, सीट शेयरिंग पर होगा बड़ा मंथन

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें सीट बंटवारे समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होंगे। राजद के वरिष्ठ नेता भी तेजस्वी यादव के साथ मौजूद रहेंगे।

तीन दिन पहले पटना में एनडीए की बैठक के बाद अब विपक्षी दलों की यह बैठक खास मानी जा रही है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह तैयार है और आज की बैठक में सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। कांग्रेस इस बार 70 सीटों की मांग कर रही है, जबकि 2020 में वह सिर्फ 19 सीटें जीत पाई थी। वहीं वामदलों की ओर से भी अधिक सीटों की मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार राजद 150 से कम सीटों पर समझौता करने के मूड में नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर संभावित विवाद को भी आज की बैठक में हल करने की कोशिश होगी। राजद पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर चुका है। कांग्रेस इस बार आक्रामक तेवर में है। पार्टी ने हाल ही में प्रदेश नेतृत्व में बदलाव कर दलित नेता राजेश कुमार को कमान सौंपी है। कन्हैया कुमार की अगुवाई में पदयात्रा भी निकाली गई जिसमें राहुल गांधी खुद शामिल हुए। इन घटनाक्रमों से साफ है कि कांग्रेस बिहार में अपने पुराने जनाधार को फिर से मजबूत करना चाहती है।

Related Articles

Back to top button