अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

अलीगढ़ जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छर्रा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल पति की हत्या करवाई, बल्कि उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया। यह वारदात इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान यूसुफ के रूप में हुई है, जो मंडी में पल्लेदारी का कार्य करता था। यूसुफ 29 जुलाई को काम पर जाने के बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
कुछ दिनों बाद कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में एक अज्ञात, बुरी तरह से जला हुआ शव मिला, जो ईंट-भट्टों के बीच पड़ा था। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसमें कीड़े पड़ चुके थे। जांच के दौरान शव की शिनाख्त यूसुफ के रूप में हुई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पहले यूसुफ के हाथ-पैर बांधे गए, फिर पेट को धारदार हथियार से फाड़ा गया और बाद में शव पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तबस्सुम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दानिश और उसके कुछ परिजन अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।



