उत्तर प्रदेश

बहराइच में मां के पास सो रहे 2 साल के मासूम को भेड़िये ने उठाया

गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत शव मिला

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 2 वर्षीय मासूम को भेड़िया घर से उठा ले गया और उसका शव अगली सुबह गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी और भय का माहौल पैदा कर दिया है। घटना हरदी थाना क्षेत्र के गढ़ीपुरवा गदामार कला गांव की है, जहां फखरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशबू देवी अपने दोनों बच्चों नेहा और आयुष के साथ मायके आई हुई थीं। सोमवार की देर रात भोजन के बाद सभी लोग घर में सो गए थे। रात के किसी पहर जब खुशबू की आंख खुली तो उसने पाया कि उसका 2 साल का बेटा आयुष बिस्तर से गायब है।

मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और रातभर मासूम की तलाश चलती रही। पुलिस को भी सूचना दी गई और आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन सुबह जो मंजर सामने आया, उसने सभी को झकझोर दिया। सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि पास के गन्ने के खेत में कुछ जानवर एक शव खा रहे हैं। जब परिवार वाले और ग्रामीण वहां पहुंचे, तो देखा कि तीन भेड़िये मासूम आयुष के शव को नोच रहे थे। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था—दोनों हाथ और एक पैर गायब थे। परिजनों की चीखें गूंज उठीं और देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन अधिकारी अजित प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और ड्रोन के ज़रिए पूरे इलाके की निगरानी शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि ये हमला जंगली जानवर द्वारा किया गया है, पूरी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button