दिल्ली में अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में एक बेरहम पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी गीता और 15 वर्षीय बेटे राज को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गीता की मौत हो गई, जबकि बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
घटना के बाद आरोपी पति संजय ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अपने घर जाकर खेत में फांसी लगा ली। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के घर अलीगढ़ में भी छानबीन की जा रही है।