मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, सांप का नाटक बन गया राजफाश का सबब

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि अमित नामक युवक को सांप ने 10 बार डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस दावे को पूरी तरह झूठा साबित कर दिया है।
दरअसल, मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव निवासी 25 वर्षीय मजदूर अमित उर्फ मिक्की की हत्या उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। पहले गला दबाकर उसकी जान ली गई और बाद में एक सपेरे से जहरीला सांप खरीदकर शव के पास छोड़ दिया गया, ताकि लोगों को लगे कि मौत सांप के काटने से हुई है।

अमित के शरीर पर सांप के डसने के निशान भी पाए गए, लेकिन पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। अब इस झूठी ‘नागिन बदले की कहानी’ की असलियत सबके सामने आ चुकी है।



