वासन्तिका उत्सव में नृत्यांगनाओं ने नृत्य के माध्यम से सरस्वती जी को पुष्पांजलि अर्पित की
निश्चय टाइम्स डेस्क।

निश्चय टाइम्स डेस्क।। श्री नृत्यधाम दक्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में आज जानकीपुरम गार्डन, सेक्टर-डी, प्लॉट नंबर- 1063 जानकीपुरम में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित वासंतिका उत्सव में नृत्यांगनाओं ने नृत्य के माध्यम से विद्या की देवी सरस्वती जी को पुष्पांजलि अर्पित की। वासंतिका उत्सव का शुभारंभ पीले वस्त्रों में नृत्यांगनाओं एवं महिलाओं ने विद्या व संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और हवन से हुआ। निशी मिश्रा के संयोजन में आयोजित वासन्तिका उत्सव में दक्षता तिवारी, विदुषी सिंह, विदुषी अवस्थी, शिवि, रक्षिता, अद्रिका और रेहा आदि अन्य बाल नृत्यांगनाओ ने पिया आयो वसंत पर नृत्य प्रस्तुत कर विद्या की देवी सरस्वती जी के चरणों में अपने अगाध श्रद्धा अर्पित की।

वासंतिका के अगले सोपान में पीहू, काश्वी, सानवी, ईशी, अनायरा, अदीरा, काव्या, उत्सवी और रिद्धिमा
सहित अन्य बाल और युवा नृत्यांगनाओं ने कथक नृत्य शैली में सरस्वती वंदना मां सरस्वती शारदे पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर विद्या की देवी सरस्वती जी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरू मां वीना सेवक, विशिष्ट अतिथि डॉ. शगुफ़्ता और डॉ.शालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उत्कर्ष मिश्रा, लता मिश्रा, निष्कर्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



