तुर्की में पेंशन न बढ़ाने पर बुजुर्गों ने दी अनोखी धमकी, सरकार ने बढ़ाई पेंशन

तुर्की से एक हैरान करने वाला और दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां बुजुर्ग पेंशनभोगियों ने पेंशन न बढ़ने पर सरकार को एक अजीबो-गरीब लेकिन असरदार धमकी दे डाली।
इन बुजुर्गों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने महंगाई के हिसाब से पेंशन नहीं बढ़ाई, तो वे अपने से 20 साल छोटी लड़कियों से शादी कर लेंगे। उनका तर्क था कि इससे सरकार को उनकी मृत्यु के 40-50 साल बाद तक पेंशन देनी पड़ेगी, क्योंकि पत्नियों को भी पेंशन का लाभ मिलता है।
शुरुआत में सरकार ने इसे मजाक समझा, लेकिन जब इस बयान को देशभर में समर्थन मिलने लगा और सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा, तो सरकार सकते में आ गई। आखिरकार, सरकार को झुकना पड़ा और पेंशन में सीधा 40% का इजाफा कर दिया गया।
यह घटना सिर्फ तुर्की तक सीमित नहीं रही। अब अन्य देशों के सर्विस क्लास और पेंशनधारक भी ऐसी ही अनोखी रणनीतियों पर सोचने लगे हैं।



