Breaking newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण

सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले– अब आजमगढ़ की पहचान बाहुबलियों से नहीं, विकास से होगी

निश्चय टाइम्स,आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ ने जब सपा को मुख्यमंत्री और सांसद दिया, तब न तो विश्वविद्यालय बना, न एक्सप्रेसवे। सीएम योगी ने सपा सरकार पर विकास के नाम पर दिखावा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2016 में सपा सरकार द्वारा बनाए गए एक्सप्रेसवे प्लान में “लूट और डकैती की पूरी व्यवस्था” थी।


योगी ने आगे कहा कि “हमने एक गैर-सैफई वासी को सांसद बनाया और आजमगढ़ को असली विकास की राह पर डाला।” उन्होंने सपा के कुछ नेताओं पर मुंबई की कुख्यात डी कंपनी और अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने के भी गंभीर आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब आजमगढ़ की पहचान बाहुबलियों से नहीं, बल्कि एक्सप्रेसवे और विश्वविद्यालय जैसे विकास कार्यों से होगी। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की उपयोगिता पर ज़ोर देते हुए कहा कि “अब मऊ और आजमगढ़ के लोग सुबह लखनऊ जाकर काम निपटाकर शाम को लौट सकते हैं।”

सीएम योगी ने 2017 से पहले की तुलना करते हुए कहा कि तब यूपी में “सिर्फ डेढ़ एक्सप्रेसवे” थे, लेकिन आज राज्य “बीमारू प्रदेश” से “एक्सप्रेसवे प्रदेश” बन गया है। लखनऊ से पटना, मेरठ से दिल्ली और प्रयागराज तक कनेक्टिविटी के नए मार्ग उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button