राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

IND vs PAK: ‘कोहली कोहिनूर हैं, वह अभी दो-तीन साल तक और खेलेंगे’ – सिद्धू

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उन्हें ‘कोहिनूर’ करार दिया। उन्होंने कहा कि कोहली के जुनून और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी कम से कम दो से तीन साल और खेलेंगे और 10-15 शतक और लगाएंगे।
‘चरित्र संकट में नहीं बनता, प्रदर्शित होता है’
सिद्धू ने जियो हॉटस्टार पर कहा, “चरित्र किसी संकट में नहीं बनता है, यह प्रदर्शित होता है। विराट जुनूनी खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनके इस शतक को सालों तक याद रखा जाएगा।” कोहली ने शानदार फॉर्म में वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाया, जिससे भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
‘कोहली का ट्रेडमार्क शॉट कवर ड्राइव’
सिद्धू ने कहा, “विराट कोहली जैसे क्रिकेटर पीढ़ियों में एक बार ही जन्म लेते हैं। उनका ट्रेडमार्क शॉट कवर ड्राइव है। जब वह सिर गेंद के ऊपर रखते हुए खूबसूरती से कवर ड्राइव खेलते हैं, तो समझिए कि उनका फॉर्म वापस आ गया है।”
‘टीम गेम की भावना दिखी’
सिद्धू ने यह भी कहा कि विराट के शतक की खुशी कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा, “कोई भी सिम्फनी अकेला नहीं बजा सकता, इसके लिए पूरा ऑर्केस्ट्रा चाहिए। जब टीम एक परिवार की तरह खेले और साथी खिलाड़ी की सफलता पर गर्व करे, तो यह खेल भावना का सबसे बेहतरीन उदाहरण होता है।

Related Articles

Back to top button