भारत या साउथ अफ्रीका में से कोई बनेगा पहली बार चैंपियन
मुंबई: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब इतिहास रचने के कगार पर है। 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों में से किसी ने भी अब तक महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है, यानी इस बार दुनिया को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा।
भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जिन्होंने अपने दमदार नेतृत्व और प्रदर्शन से टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। वहीं लौरा वोल्वार्ट की अगुआई में साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में लौरा वोल्वार्ट ने शानदार 169 रनों की पारी खेली थी और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
दूसरी ओर, भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे, जिसमें फोएबे लिचफील्ड ने 119 रनों की पारी खेली। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बखूबी हासिल किया।
जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 134 गेंदों में 127 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की दमदार पारी खेली। दोनों के बीच हुई साझेदारी ने टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया।
भारत की यह जीत सिर्फ सेमीफाइनल की नहीं थी, बल्कि यह आत्मविश्वास, संयम और टीम भावना की जीत थी। वहीं साउथ अफ्रीका भी अपने बेहतरीन फॉर्म में है और उसका फोकस पहले खिताब को जीतकर इतिहास रचने पर है।
अब नजरें 2 नवंबर के फाइनल पर टिकी हैं, जहां चाहे भारत जीते या साउथ अफ्रीका — दोनों ही टीमों के लिए यह पल ऐतिहासिक होगा। यह मुकाबला सिर्फ ट्रॉफी का नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बनेगा।





