न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र (UN) की सुरक्षा परिषद में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए घेरा है। चर्चा शांति बनाए रखने के मुद्दे पर हो रही थी, लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा की तरह जम्मू-कश्मीर का राग अलाप दिया। हालांकि, भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पी ने पड़ोसी देश को जमकर फटकार लगाई और उसे आईना दिखा दिया।
भारत ने पाक को जमकर लताड़ा
राजदूत हरीश पी ने साफ शब्दों में कहा, “पाकिस्तान बार-बार हमारे जम्मू और कश्मीर पर बेबुनियाद और अनावश्यक बयान देता है। लेकिन ऐसे झूठे दावे न तो उसे सही ठहरा सकते हैं और न ही आतंकवाद को समर्थन देने की उसकी नीति को छिपा सकते हैं।” उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है और उसे यह क्षेत्र छोड़ना ही होगा।
PoK पर साफ संदेश – खाली करो इलाका
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को दो-टूक शब्दों में कहा कि “पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से बाहर निकलना ही होगा। अगर वह शांति चाहता है तो पहले आतंकवाद और नफरत फैलाना बंद करे।”
अच्छे रिश्तों की पहल, लेकिन शांति जरूरी
भारत ने पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते की इच्छा जताई, लेकिन शर्त भी रखी – “अगर पाकिस्तान शांति का माहौल बनाना चाहता है, तो सबसे पहले उसे आतंकवाद खत्म करना होगा। केवल तभी दोनों देशों के बीच बातचीत संभव हो सकेगी।”
संयुक्त राष्ट्र में पाक की राजनीति पर भारत की नसीहत
भारत ने पाकिस्तान को यह भी सलाह दी कि वह UN जैसे वैश्विक मंच पर अपनी छोटी-मोटी राजनीति बंद करे। भारत ने जोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पुराने विवादों को हवा देने के बजाय शांति की बात होनी चाहिए। कुल मिलाकर, भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि उसका अवैध कब्जा किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





