प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों में भरोसा जगाया
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस एक दशक से अधिक के कार्यकाल में भारत ने न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाए, बल्कि वैश्विक मंच पर भी एक मज़बूत और सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है। सीएम योगी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को जमीनी हकीकत बना दिया है।” उन्होंने बताया कि 140 करोड़ देशवासियों के मन में आत्मविश्वास जगा है और देश की विदेश नीति से लेकर रक्षा नीति तक, हर स्तर पर निर्णायक और प्रभावशाली नेतृत्व देखने को मिला है।
कांग्रेस के 65 साल के शासन और बार-बार बदलने वाली सरकारों ने जहां जनता का विश्वास कमजोर किया, वहीं पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने उस खोए हुए भरोसे को फिर से बहाल किया है। योगी ने कहा कि देश अब केवल शांति की बात करने वाला राष्ट्र नहीं रहा, बल्कि आतंकवाद या किसी भी हमले का जवाब अब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक या ऑपरेशन सिंदूर जैसी ठोस कार्रवाई से दिया जा रहा है। दुनिया ने भारत की ताकत को अब सिर्फ महसूस ही नहीं किया, बल्कि स्वीकार भी किया है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान दिए गए ‘पंच प्रण’ का भी उल्लेख किया — विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों का कर्तव्य पालन। उन्होंने कहा कि यही पांच संकल्प अब भारत को 2047 तक एक वैश्विक महाशक्ति बनाने की नींव रख रहे हैं।
								
															
			
			




