- मुख्यमंत्री योगी शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कारगिल विजय दिवस-25 कार्यक्रम में हुए शामिल
- पाकिस्तान को मजबूर होकर करना पड़ा समर्पण, सेना ने पाक के आंतकी कैंप को किया तहस-नहस
- कुछ राजनीतिक दल आज भी बांटने का काम कर रहे, हमें विभाजन से बचने की आवश्यकता
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि “पुलवामा में 22 निर्दोषों की बलि के बदले भारत ने 22 मिनट में पाकिस्तान को जवाब दिया और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।” उन्होंने कहा कि अब भारत किसी के सामने नहीं झुकता और हमारी सेना के पराक्रम ने यह दुनिया को दिखा दिया है।मुख्यमंत्री ने बताया कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया था, लेकिन हमारे सैनिकों ने -50 डिग्री जैसी विषम परिस्थितियों में भी अद्भुत साहस दिखाकर दुश्मनों को खदेड़ दिया। राजनीति में परिवारवाद और जातिवाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रवृत्तियाँ देश को कमजोर करती हैं। हमें एकजुट होकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को मजबूत बनाना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि शहीदों के परिवारों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता और एक परिजन को नौकरी दी जा रही है। उनके गांव-कस्बों में स्मारक या संस्थान का नामकरण भी उनके नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20% आरक्षण देने की योजना भी लागू की गई है। कार्यक्रम में मेयर सुषमा खर्कवाल के साथ सीएम ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। यह आयोजन सैनिकों के त्याग को नमन करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश देने वाला रहा।
