[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » दिल्ली » हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च की तैयारी में भारतीय रेल

हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च की तैयारी में भारतीय रेल

नई दिल्ली। भारतीय रेल हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च की तैयारी में है। कम दूरी वाले यात्रियों के लिए अनेक सुविधाओं के साथ समय बचाने वाली यह अत्याधुनिक ट्रेन हरियाणा के जींद और सोनीपत रेलवे स्टेशनों के बीच जल्द ही ट्रायल रन के लिए दौड़ेगी। इस हाइड्रोजन ट्रेन का डिजाइन और मानक संगठन द्वारा विकसित किया गया है। डिजाइन को दिसंबर 2021 में अंतिम रूप दिया गया था। तब से इसका काम लगातार चल रहा है। इस ट्रेन का अंतिम ट्रायल अगले साल होने की संभावना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आरडीएसओ के महानिदेशक ने कहा कि आरडीएसओ लगातार नए और अभिनव प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देता है। हाइड्रोजन ईंधन का इस्तेमाल सड़क परिवहन में सफल रहा है। रेलवे में अभी तक इसका व्यापक इस्तेमाल नहीं हो सका है। भारत का यह प्रयास टिकाऊ ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि होगी।

इस ट्रेन में आठ यात्री डिब्बे होंगे, जिनमें एक बार में 2,638 यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन की अधिकतम गति 110 किमी/घंटा होगी। इसमें तीन डिब्बे हाइड्रोजन सिलेंडरों, ईंधन सेल कन्वर्टर्स, बैटरियों और एयर रिज़र्व के लिए होंगे। यह ट्रेन विशेष रूप से कम दूरी के सफर के लिए उपयुक्त मानी जा रही है। वर्तमान में चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में ट्रेन का इंटीग्रेशन कार्य प्रगति पर है।

हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के ईंधन सेल से उत्पन्न बिजली का उपयोग मोटर चलाने के लिए करती हैं। जर्मनी और चीन जैसे देशों ने रेल परिवहन में हाइड्रोजन ईंधन पर काम किया है, लेकिन अब तक केवल जर्मनी में एक सफल हाइड्रोजन ट्रेन चल रही है। वहां ट्रेन में सिर्फ दो कोच हैं।

भारत की यह हाइड्रोजन ट्रेन न केवल तकनीकी दृष्टि से बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी एक अहम पहल है। इसका लक्ष्य ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। ट्रेन का नाम अभी तय नहीं हुआ है। हाल ही में आयोजित इंटरनेशनल इनोवेटिव रेल एक्सपो में इस ट्रेन के मॉडल को नमो ग्रीन रेल नाम के साथ प्रदर्शित किया था। हालांकि अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि आधिकारिक नाम लॉन्च के समय तय किया जाएगा।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com